हम पर एफआईआर, बुखारी, औवेसी पर कार्रवाई तक नहीं: साक्षी

देहरादून। उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में संतों पर दर्ज हो रहे मुकदमों की घोर निंदा की है। देश का कानून सभी के लिए बराबर है। इमाम बुखारी और ओवैसी के विवादित बोल पर कोई कार्रवाई नहीं होती। कोतवाली पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन को लेकर भाजपा सांसद साक्षी महाराज उनके जनसंपर्क अधिकारी अमितेष सिंह उर्फ नंदू, श्री भगवान भवन के प्रबंधक महेश चंद्र मिश्रा और 47 और लोगों के खिलाफ ऋषिकेश विधानसभा की रिर्टनिंग अफसर और एसडीएम डॉ. अपूर्वा पांडेय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
साक्षी महाराज ने कहा कि भारत का संविधान सबके लिए बराबर है। अगर कोई गलती करता है तो वह निश्चित तौर पर सजा पाने का हकदार है। उन्होंने कहा कि ओवैसी खुलेआम योगी आदित्यनाथ को कहते हैं कि योगी मठ चले जाएंगे, नरेंद्र मोदी पहाड़ पर चले जाएंगे, तब फिर कौन बचाएगा। बहुसंख्यक समाज को इस तरह चुनौती देना क्या सही है। भड़काऊ बयान पर उन पर तो कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन धर्मसंसद में शामिल संत जो राजनीति की एबीसीडी भी नहीं जानते, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।