टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के नाम अनोखा रिकार्ड
नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। क्रिकेट में कब क्या हो घट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में ये टीम 200 तक भी नहीं पहुंच पाई और रिषभ पंत के नाबाद 100 रन के बाद भी सिर्फ 198 रन पर ढेर हो गए। दूसरी पारी में 10 विकेट महज 98 रन पर गिर गए। भारत ने पहली और दूसरी पारी में 20 विकेट गंवाए और हैरतंगेज की बात यह रही कि टीम इंडिया के सभी दोनों पारियों के सभी बीस के बीस बल्लेबाज कैच आउट हुए।
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास लंबा है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि एक टेस्ट में अगर किसी टीम ने अपने 20 विकेट गंवाए हैं तो सारे के सारे बल्लेबाज कैच आउट हुए हों। केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के सभी 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में भी सभी 10 बल्लेबाज कैच आउट ही हुए। पहली पारी में भारत की तरफ से उमेश यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं दूसरी पारी में भारत की तरफ से रिषभ पंत 100 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।