उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबर

लाखों धोखाधड़ी करने वाला बैंक कैशियर गिरफ्तार

Listen to this article

नई टिहरी। भारतीय स्टेट बैंक भागीरथीपुरम में गबन और खाताधारकों से धोखाधड़ी कर अब तक 81 लाख 6 हजार 824 रुपये हड़पने वाले बैंक कैशियर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

बता दें कि गत दिवस बीपुरम के पास बागी गांव की सुषमा देवी, कांता देवी, डब्बी देवी आदि ने एसएसपी को ज्ञापन देकर बताया था कि बैंक में जमा उनके बचत खाते, एफडी और म्यूचल फंड से एसबीआई बैंक बीपुरम में धोखाधड़ी से धनराशि निकाली जा रही है।
धोखाधड़ी का पता चलने पर खाताधारकों में हड़कंप मच गया था। गबन का खुलासा तब हुआ जब बीते सोमवार को बीपुरम के निकटवर्ती बागी गांव की खाताधारक कांता देवी पैसा निकालने बैंक पहुंची। जब उन्हें पता चला कि उनके खाते में मात्र 1580 रुपये हैं तो घबराई बैंक मैनेजर के पास पहुंची। उसने बोला कि उसके खाते में 12 लाख 4 हजार 962 रुपये थे। इसी तरह अन्य खाताधारक डब्बी के खाते से भी 10-20 लाख की एफडी की धनराशि गायब मिली। कैशियर ने उन खाताधारकों को निशाना बनाया, जो हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button