यूपी में 19 साल बाद चुनाव लड़ेगा कोई मुख्यमंत्री
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथू का नाम भी शामिल है। योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को विराम लगाते हुए आलाकमान ने योगी को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं।
उत्तर प्रदेश में 19 साल बाद कोई मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है। इससे पहले 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गुन्नौर से चुनाव लड़ा था। उस समय वहां के तत्कालीन विधायक अजीत कुमार यादव राजू ने मुलायम सिंह यादव के लिए सीट खाली कर दी थी। उसके बाद राजनाथ सिंह, मायावती, अखिलेश यादव और खुद योगी आदित्यनाथ भी मुख्यमंत्री तो बने लेकिन वे विधान परिषद सदस्य चुने गए थे।