
देहरादून। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच कभी भी दुर्घटना हो सकती है। हाई वे पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच आठ किलोमीटर पर सड़क के धंसाव और पहाड़ी से आया मलबा लोगों के लिए लगातार मुसीबतें खड़ी कर रहा है। शनिवार से हो रही रिमझिम बारिश से एक बार फिर से यहां सड़क पर खतरनाक फिसलन हो गई है। इस वजह से कभी भी यहां पर वाहन स्लिप होकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
वैसे भी सप्ताहांत लैंसडौन, ताड़केश्वर, भैरवगढ़ी, ज्वालपा देवी समेत लैंसडौन के निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने के लिए अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। कोटद्वार-दुगड्डा के बीच करीब 50 मीटर सड़क के इस मिट्टी भरे कच्चे हिस्से में बारिश से फिसलन होने के कारण वाहन बड़ी मशक्कत से इस कच्चे हिस्से को पार कर रहे हैं। इसके कारण उक्त स्थान पर जाम लग रहा है, और दुर्घटना कब घटित हो जाए किसी को नहीं बता।
शनिवार से हो रही बारिश के कारण एनएच के इस 50 मीटर हिस्से में फिसलन हो गयी है। वाहनों को सावधानी से एक-एक कर पार कराया जा रहा है। पुश्ता निर्माण शीघ्र होने के बाद आए दिन होने वाली समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। -अरविंद जोशी, अपर सहायक अभियंता एनएच खंड धुमाकोट