देहरादून। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा नेतृत्व से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के कारणों का खुलासा करने की मांग की है। सचिन पायरल ने कहा कि कोरी घोषणा करने में भाजपा का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के रुख को साफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने पर विधायकों द्वारा ही विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा, जो प्रदेश में मुख्यमत्री की कुर्सी संभालेगा।
राजधानी दून के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में चुनाव प्रचार के लिए आए सचिन पायलट ने कहा कि किन कारणों से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को बार-बार बदला गया, इसका जवाब भाजपा नेतृत्व को जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल उत्तराखंड में भाजपा नेता आपसी खींचतान में ही लगे रहे। इस कारण उत्तराखंड विकास के मामलों में काफी पिछड़ गया। महंगाई के मामले में बीजेपी सरकार को घेरते हुए सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब महंगाई को लेकर भाजपा के तमाम नेता सड़कों पर हल्ला मचाते रहते थे। आज जिस तरह से महंगाई बढ़ी हुई है उस पर भाजपा का कोई भी नेता बात करने को तैयार नहीं है।