
नई दिल्ली। बजट में मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं दी गयी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने नौकरी, घर, किसान, रक्षा, व्यापार और क्रिप्टो सहित कई क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान की घोषणा की। 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया है। इस बार फिर से आयकर में कोई छूट नहीं दी गई है। वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां देने का वादा किया।
इस बार के बजट से मध्यम वर्ग को केवल निराशा ही हाथ लगी है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर कोई नई घोषणा नहीं की। इस वजह से इस बार भी आयकर में मध्यम वर्ग को कोई छूट नहीं मिलेगी। वहीं कॉरपोरेट जगत को वित्त मंत्री की तरफ से राहत दी गई है। कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया गया है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना में 14 फीसदी का अंश देती है। हालांकि, राज्य सरकार के कर्मचारी के वेतन का अधिकतम 10 फीसदी हिस्सा ही पेंशन खाते में जाता है।