उत्तराखंडक्राइमसामाजिकस्वास्थ्य

पिथौरागढ़ जिले में कार गहरी खाई में गिरने से देवरानी-जेठानी की मौत

Listen to this article

बेरीनाग, 14 जनवरी। पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. जहां चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें देवरानी-जेठानी की मौके पर मौत हो गई. जबकि, कार चालक गंभीर रूप से घायल है.

चाकबोरा मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बेरीनाग तहसील से 25 किलोमीटर दूर चाकबोरा मोटर मार्ग पर हुआ है. जहां 14 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे के आसपास एक ऑल्टो कार संख्या UK TA 5128 अचानक अनियंत्रित हो गई. जिससे कार करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें दो विधवा महिलाएं भी बैठी हुई थी. दोनों महिलाओं की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके तहत टीम गहरी खाई में उतर गंभीर रूप से घायल कार चालक को सड़क तक लाए.

देवरानी-जेठानी थी दोनों मृतक महिलाएं


इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग की टीम घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लेकर आए. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायल चालक के सिर और पैरों पर गहरी चोट लगी है. उधर, दोनों महिलाओं की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी थीं. जो हादसे का शिकार हुई हैं.

कार हादसे में मौत- हीरा देवी पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष), निवासी- ग्वाल राम मंदिर, पिथौरागढ़, उमा देवी पत्नी स्व. पूरन सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी- ग्वाल, पिथौरागढ़, कार हादसे में घायल- गोकुल कुमार आगरी पुत्र मदन राम (उम्र 28 वर्ष) निवासी- बोराआगर, पिथौरागढ़.

अचानक कार के आगे कोई जानवर आ गया था. उसको बचाने के चक्कर में कार खाई में गिर गई. महिलाओं को दोपहर 2 बजे राईआगर कस्बे से अपनी कार में बैठाकर ले जा रहा था.
-गोकुल कुमार, चालक

जनेऊ संस्कार शामिल होकर लौट रही थे सभी
बताया जा रहा है कि कार हादसे में जान गंवाने वाली उमा देवी जेठानी और हीरा देवी देवरानी अपने सबसे छोटे देवर राजेंद्र के बेटे आयुष के जनेऊ संस्कार में शामिल होने आए थे. जहां राजेंद्र और उसकी पत्नी नीमा बिष्ट के वो भी राईआगर से तीन किलोमीटर दूर कोटेश्वर महादेव मंदिर में गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button