देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर बर्फबारी से लकदक हो गयी है। गुरुवार सुबह से लगातार बारिश से मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी में साल का पहला हिमपात हुआ है। मसूरी धनोल्टी आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का मजा लेने पर्यटक पहुंचने लगे हैं। धनोल्टी, सुआखोली, बुरांशखंडा, कद्दूखाल, कानाताल, सुरकंडा, नागटिब्बा, त्याडे भद्राज में भी भारी हिमपात हुआ।
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, औली, गौरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही जोशीमठ, घिंघराण, सुतोल, कनोल, डुमक, कलगोठ, उर्गम, भेंटी, सुरांईथोटा, भल्लागांव, पाणा, ईराणी, झींझी आदि गांवों में दिनभर बर्फबारी हुई। गैरसैंण के कुणीखेम, छड़ीसैंण, गौल, रूहेड़ा, आंद्रपा, पंचाली, मठकोट, पज्याणा, मेहरगांव, रामड़ा, सारकोट, परवाड़ी, फरकंडे, घंडियाल, भराड़ीसैंण, सलियाणा, गैड़, घारगैड़ में बर्फबारी हुई जो देर शाम तक होती रही।
ग्वालदम, वांण, डुंग्री, रतगांव, कोलपुड़ी, वेदनी, ब्रहमताल, पारथा, सहित सोल घाटी और रूपकुंड वैली में जमकर बर्फबारी हो रही। बच्चे हों बड़े सब इस झमाझम बर्फबारी में सराबोर नजर आए। बारिश से कर्णप्रयाग, सिमली, लंगासू, आदिबदरी, नौटी, नंदासैंण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही लोगों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/