चूड़ी-बिंदी से तो अच्छा होता कि रोजगार देते : प्रियंका

देहरादून। चूड़ी-बिंदी से तो अच्छा होता कि उत्तराखंड की जनता को रोजगार देते। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का शोर, धमा-चौकड़ी आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। उत्तराखंड में मतदान अब 14 फरवरी सोमवार को होना तय है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग से लेकर सभी प्रकार की तेज हो गई है। प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। हर प्रत्याशी जनता के सामने अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित कर एक-दूसरे को नंगा करने पर आतुर है। जहां भी कोई सुराग मिलता है उसे भुनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस दोनों ने चुनाव प्रचारकों की झड़ी लगा दी।
चार लाख रोजगार, 40 फीसदी महिलाओं को नौकरी
गांधी ने कहा सरकार बनते ही चार लाख लोगों गो रोजगार देंगे। सबसे पहले 28,000 रिक्त पद भरे जाएंगे, पर्यटन पुलिस बनाएंगे, गांव-गांव में नई तकनीकी की स्वास्थ सुविधा पहुंचाएंगे, गैस सिलेंडर को 500 से अधिक नहीं बढ़ने देंगे, गरीब परिवारों को जिन्होंने संकट को नजदीक से देखा, उन पांच लाख परिवारों को 40,000 सालाना देंगे, महिलाओं के लिए, सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा होगी, पुलिस विभाग में 40% पद महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी।