चुनावी रंजिश के चलते उत्तराखंड में चली गोली
थाने के आगे लगाया जाम, कुछ देर में पहुंच रहे राकेश टिकैत
देहरादून। चुनावी रंजिश के चलते उत्तराखंड में कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। उत्तराखंड में मतदान से पहले उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मझोला गांव में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव सामाग्री बांटने को लेकर कहासुनी हो गई थी। चुनाव के बाद कहासुनी की घटना रंजिश में बदल गई। मामला मारपीट व फायरिंग तक पहुंच गया है। फिलहाल रोड जाम कर बवाल जारी है।
चुनाव सामग्री बांटने को लेकर हुआ था विवाद
मझोला गांव में मतदान से पूर्व चुनाव सामग्री वितरण को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई थी। दोनों पक्ष सिख समुदाय के हैं। मतदान पूर्व हुई नोंकझोंक की खुन्नस चुनाव के बाद निकाली जा रही है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब वह शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचे तो उनके साथ वहां पर भी मारपीट की गई। इसी दौरान एक आरोपी ने हवा में गोली चला दी। इससे गुस्साए लोग 17 मील पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गए। उन्होंने मार्ग जाम करने के साथ आरोपियों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।