उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य

कोटद्वार में बारिश का कहर, देखते ही देखते ही बह गयी कार, लोगों ने किसी तरह कूदकर बचाई जान

Listen to this article

कोटद्वार। उत्तराखंड में मॉनसून आफत बनकर टूट पड़ा है। कोटद्वार में मालन, सुखरो, खोह, कोल्हू नदियों का जलस्तर उफान पर है। कोटद्वार पीजी कॉलेज कण्वाश्रम मवाकोट रोड पर जमुना गदेरे के तेज बहाव में दो कार बह गए। वो तो गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते ही कार सवारों को बचा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

सत्तीचौड़ गांव के पास गदेरे में आ गया था उफान
कोटद्वार पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार पीजी कॉलेज रोड पर सत्तीचौड गांव के पास बहने वाले गदेरे में दो कारों के बहने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकाला। हालांकि, कार सवारों का रेस्क्यू स्थानीय लोग कर चुके थे। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के सिडकुल निवासी रंजीत कुमार, अशोक कुमार अपने चालक अजय को लेकर कार संख्या DL 2 BB 8287 में सवार होकर किसी काम से कोटद्वार आए हुए थे। वापस जाते समय उनकी कार गदेरे में फंस गयी। और कुछ ही देर में देखते ही देखते कार बह गई। https://sarthakpahal.com/

पनियाली गदेरे का पानी लोगों के घरों में घुसा


भारी बारिश से कोटद्वार भाबर क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर आने से इसके तटवर्ती इलाकों में लोग सहमे हुए हैं। पनियाली गदेरे के उफान से गबर सिंह कैंप और कौड़िया के घरों में गदेरे का पानी घुस गया है। लोग मूसलाधार बारिश में घरों से निकलकर छत पर आ गए। घर में करीब दो फीट तक भरे मलबे में लोगों का सारा सामान खराब हो गया है। पार्षद सुभाष पांडे ने बताया कि कौड़िया में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। लोगों को घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। उधर, सेना के गबर सिंह कैंप में पनियाली गदेरे का पानी घुसने से भारी नुकसान होने की आशंका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button