लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू की मौत
सोनीपत। लाल किले पर हिंसा का आरोपी रहा दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत की खबर मिली है। पंजाब के मशहूर एक्टर संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा कुंडली-पलवल-मानेसर (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास मंगलवार रात स्कॉर्पियो गाड़ी के ट्राला में टकराने से हुआ। हादसे में उनकी मंगेतर रीना राय चोटिल हो गयी हैं, जो कि उनके साथ ही स्कार्पियों में सफर कर रही थीं।
हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली के रास्ते पंजाब के लिए सफर कर रहे थे। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर खरखौदा सीएचसी को भेजा। उनकी मंगेतर को भी सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।
लाल किले पर फहराया था धार्मिक झंडा, हिंसा के थे आरोपी
दीप सिद्धू तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस मामले में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।