और जब सड़क पर बदहवास दौड़ा गैंडा, IFS अधिकारी ने शेयर किया VIDEO, देखें

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गैंडा जंगल से निकलकर बस्तियों में घुस जाता है। बस्ती में घुसने के साथ ही वो सड़क पर बदहवास होकर दौड़ रहा है। आप भी देखें वीडियो..
गैंडे को सड़क पर दौड़ते हुए देखते लोग हैरान रह गये। बेतहाशा दौड़ते गैंडा को देखकर हर कोई यही सोच रहा था कि कहीं यह किसी के घर में न घुस जाए। वैसे राहत देने वाली बात यह रही कि गैंडा दौड़ते हुए सड़क पर आया और सीधे सड़क पकड़कर अपने ठिकाने की ओर चला गया। बस्ती में घुसने के बाद गैंडा भी परेशान दिख रहा था, इसीलिए वह तेजी से सड़क पर दौड़ लगा रहा था। गैंडे के सड़क पर दौड़ने का वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब मानव बस्ती एक गैंडे के आवास में चली जाती है..एक शहर में राइनो के भटकने के साथ भ्रमित न हों।’ दरअसल अधिकारी ये समझाना चाह रहा है कि गैंडा बस्ती में नहीं घुसा, बल्कि बस्ती ही गैंडे के क्षेत्र में घुसी हुई है। ऐसे में भला वो कहां जाएंगे।’ करीब-करीब देश के हर जंगल का यही हाल है। जंगली जानवरों के टहलने और रहने वाले क्षेत्रों में जब बस्तियां बन जाएंगी और लोग रहने लगेंगे, तो भला जानवल कहां जाएंगे।
हालांकि इस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि यह वीडियो किस जगह का है? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं। कई यूजर्स गैंडे का सड़क पर आने को मानव जाति को दोषी ठहरा रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि जब जंगल तक बस्ती बन जाएगी तो जानवरों का सड़क पर दौड़ना, टहलना आम बात हो जायेगी, जो कि मानव जाति के लिए खतरा बन जाएगा।