यमकेश्वर। बमबारी के बीच यूक्रेन के खारकीव शहर में रूस द्वारा जबर्दस्त बमबारी चल रही है, जिसने यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मचा रखी है। खारकीव में रूसी सेना का सायरन हर घंटे बज रहा है। कल भी यहां खारकीव में कर्नाटक के एक छात्र की गोली लगने से मौत हो चुकी है।
यहीं पर खारकीव में जबर्दस्त गोलाबारी के बीच कोटद्वार का रहने वाला एक और छात्र अनुराग पंवार भी फंसा हुआ है। अनुराग पंवार का परिवार इस समय बहुत घबराया हुआ है। उनका कहना है कि अनुराग पंवार बुधवार दोपहर से वह अपने दोस्तों के साथ खारकीव के रेलवे स्टेशन पर ही फंसा हुआ है। अनुराग पंवार का कहना कि उसे वापस आने केे लिए ट्रेन में उसे बैठने की जगह नहीं मिल रही है। अनुराग के घरवालों का बुरा हाल है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
बमबारी के कारण नहीं पहुंच सकी बस
अनुराग के पिता किशन पंवार ने बताया कि सोमवार को उसके साथियों ने रेल से बाहर निकलने की योजना बनाई थी। लेकिन कर्नाटक के युवक की मौत की सूचना से वे डर गए और बाहर नहीं निकले। मंगलवार को रोमानिया बॉर्डर जाने के लिए उसने बस बुक की थी, लेकिन बमबारी के कारण बस नहीं पहुंच सकी।