अमृतसर। बीएसएफ जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार साथियों को मौत के घाट उतारकर खुद भी खुदकुशी कर ली। अमृतसर में बीएसएफ के खासा हेडक्वार्टर में रविवार सुबह 144वीं बटालियन के एक कांस्टेबल ने ताबड़तोड़ गोलियां दागकर अपने ही साथियों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को गोली मार ली। इस गोलीबारी में आरोपी समेत पांच जवानों की तो मौत हो गई है। आरोप है जवान से ज्यादा ड्यूटी ली जा रही है, जिससे वह नाराज था। घटना के बाद खासा में दहशत का माहौल है। इस घटना को लेकर बीएसएफ ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
लगातार ड्यूटी से परेशान था जवान
पता चला है कि सतेप्पा से पिछले कई दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी। इसी बात से वह काफी परेशान था। शनिवार को उसकी एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी। रविवार सुबह सतेप्पा ड्यूटी पर तैनात था। गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर अन्य जवान इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी में लगभग 9 जवानों को गोलियां लगी हैं। दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा।