रायवाला में रेलवे ने हरिपुरकलां का फाटक बंद किया
देहरादून। रायवाला में रेलवे ने हरिपुरकलां का फाटक बंद कर दिया है, जिससे हरिपुरकलां के ग्रामीणों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब रेलवे ने मोतीचूर फाटक को बंद कर दिया है। इससे हरिपुरकलां से सुबह सवेरे आने जाने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। मोतीचूर फाटक को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। अब हरिपुरकलां को हाई-वे से जोड़ने वाला रास्ता हमेशा के लिए बंद हो गया। रेलवे के फरमान से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ऋषिकेश तहसील से पूरी तरह कटा
फाटक बंद होने से अब हरिपुरकलां के लोगों को ऋषिकेश तहसील के लिए तीन किमी हरिद्वार की तरफ से जाना होगा। पिछले वर्ष 31 मार्च को भी रेलवे ने इस फाटक को बंद कर दिया था, जिसको लेकर अप्रैल में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। तब रमेश पोखरियाल निशंक के निर्देश पर वन्यजीव गलियारे से कच्चा रास्ता दिया गया था।
अब उग्र आंदोलन ही एक मात्र रास्ता
रेलवे की ओर से फाटक को हमेशा के लिए बंद किए जाने का ग्रामीण विरोध करेंगे। अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है। इसके लिए ग्रामीणों को लामबंद किया जा रहा है। निर्णायक आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।