यमकेश्वर सीट पर बीजेपी की रेनू बिष्ट ने लहराया परचम
यमकेश्वर। पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट पर इस बार भी महिला प्रत्याशी का वर्चस्व कायम रहा। रेनू बिष्ट ने चुनाव जीतकर अपना परचम लहराया है। राज्य गठन के बाद से ही यमकेश्वर सीट का इतिहास रहा है कि यहां से कभी भी कोई पुरुष प्रत्याशी अभी तक झंडे नहीं गाड सका है। इस चुनाव में बीजेपी की रेनू बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को हराकर परचम बुलंद किया।
बीजेपी की रेणु बिष्ट को 27,097, कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह रावत को 17,382, यूकेडी के शांति प्रसाद भट्ट को 590, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अविरल बिष्ट को 412, समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र प्रसाद को 174 वोट मिले, जबकि 512 लोगों ने नोटा पर वोट दिया।
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद प्रदेश में ये पांचवां विधानसभा चुनाव था, जहां पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट पर पिछले 21 सालों से महिला प्रत्याशी ही जीतती आ रही हैं। इसके अलावा पिछले बार यमकेश्वर की विजयी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी ने इस बार कोटद्वार सीट से सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर अपने पिता की हार का बदला भी ले लिया।
कोटद्वार सीट से चुनाव लड़ रहीं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं भाजपा के दिलीप रावत से चुनाव हार गई हैं।
ताजा खबरों के लिए देखते रहिए:- sarthakpahal.com
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/