
देहरादून। राजनीति के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भविष्य अब क्या होगा। विधानसभा चुनाव में राजनीति शिकस्त खाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलों का दौर शुरू हो गया है। उनके राजनीतिक भविष्य के साथ साथ उन मुद्दों पर भी राजनीतिक बहस बाजी शुरू हो गई है, जिन्हें वह मंच पर बार-बार उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे क्या करेंगे, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन राजनीति जो भी करेंगे नये सिरे से करेंगे। उन्होंने विजयी प्रत्याशी को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
राजनीति के पुरोधा ने कहा कि अब मंथन करने का समय आ गया है कि जिन मुद्दों को उठाते रहे हैं, क्या वह उत्तराखंड की जनता के लायक हैं भी या नहीं। हरीश ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंडियत के मुद्दे उठाए, रोजगार, भ्रष्टाचार और गैरसैंण का मुद्दा भी मुख्य रूप से उठाया।
‘मैं लालकुआं के लोगों से क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास हासिल नहीं कर सका और जो चुनावी वादे मैंने किए, उनको पूरा करने का मैंने अवसर खो दिया है। उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। मैं एक बार लालकुआं क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देने के लिए उनके मध्य पहुंचूंगा।’ हरीश रावत पूर्व सीएम