यूपी सीएम योगी के पैतृक गांव पंचुर में खुशी की लहर

यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के पैतृक गांव पंचुर में योगी की जीत से सभी ग्रामवासी बहुत खुश हैं। योगी की मां सावित्री देवी, बहन, बहनोई और अन्य परिवार के लोग पूरे दिन टीवी पर यूपी के चुनाव की अपडेट जानते रहे। योगी सरकार के बहुमत में आने के बाद पूरा गांव की खुशी देखती ही बनती थी। ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर परिवार के लोगों को गुलाल लगाकर खुशी मनाई।
कोठार गांव में रहने वाले योगी की बड़ी बहन शशि पयाल अपने पति पूरण पयाल के साथ नीलकंठ मंदिर के समीप प्रसाद और खाने पीने के सामान की दुकान चलाती है। पास में ही पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर और कुछ ही दूरी पर कुलदेवी माता भुवनेश्वरी का मंदिर स्थित है। भाई की जीत के लिए बहन ने पहले ही भगवान नीलकंठ महादेव से प्रार्थना की थी। योगी को सफलता दिलाने के लिए उन्होंने भगवान के साथ-साथ यूपी की जनता का भी आभार व्यक्त किया। भाई महेंद्र बिष्ट ने बताया कि हमें पूरा विश्वास था कि यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मूल गांव पंचुर में उनकी मां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेंद्र और छोटे भाई महेंद्र का परिवार रहता है। जिस तरह पूरे देश की नजरें उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों पर रही है, उसी तरह योगी आदित्यनाथ के परिजन और गांव की भी नजरें चुनाव परिणाम पर टिकी रही।
ताजा खबरों के लिए देखते रहें:- sarthakpahal.com