उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरसामाजिक

अलीगढ़ में हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त किए जाने पर बवाल

Listen to this article

अलीगढ़। अलीगढ़ सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील शहर माना जाता है। यहां कस्बा जलाली स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर को बीती रात कुछ अराजकतत्वों ने नुकसान पहुंचाया। इसे लेकर तमाम हिंदू संगठनों के लोग देर रात से ही धरने पर बैठ गए हैं। प्रशासन ने उन्हें आस्वासन देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी रात भर वहीं डटे रहे। मंदिर का गुंबद कैसे टूटा, स्पष्ट नहीं हो पाया है।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

सुबह अलीगढ़ हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त की खबर से हंगामा होने में देर नहीं लगी। कई गांव वाले मंदिर पर पहुंच गए। घटना के विरोधस्वरूप बाजार बंद कर दिए गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच गई है। यही नहीं एसपी देहात और एसडीएम भी मौके पर डटे हैं। खबर मिलते ही मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया है।

मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद समुदाय विशेष के युवक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आधी रात पुलिस चौकी पहुंचकर नामजद के पक्ष रखने पर पूर्व चेयरपर्सन से जमकर नोंकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी पूर्व चेयरपर्सन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लाठी डंडों के साथ लोगों ने कस्बे में जुलूस भी निकाला।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button