अब दिल्ली एक घंटे दूर, 27 मार्च से बुकिंग शुरू
नई दिल्ली। अब दिल्ली एक घंटे दूर रह गया है। 27 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस पंतनगर-देहरादून-दिल्ली के बीच 27 मार्च से नानस्टाप फ्लाइट शुरू करने जा रही है। फ्लाइट के शेड्यूल के साथ टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पंतनगर से अब दिल्ली एक घंटे में पहुंचेंगे।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
इस फ्लाइट से यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही कुमाऊं में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इंडिगो ने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एयरपोर्ट व शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए हैं लेकिन ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में धनराशि अधिक प्रदर्शित हो रही है।
इंडिगो का यह है शेड्यूल
फ्लाइट संख्या 6ई-7324 दिल्ली से 12.45 से प्रस्थान कर 13.50 पंतनगर आएगी। इसी तरह 6ई-7325 पंतनगर से 16.25 से चलकर दिल्ली 17.35, 6ई-7326 पंतनगर 14.10 से चलकर 15.00 देहरादून आएगी और फ्लाइट 6ई-7327 देहरादून से 15.20 से प्रस्थान कर 16.05 पंतनगर पहुंचेगी।
इंडिगो का दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच फ्लाइट शुरू करने का फाइनल शेड्यूल मिल चुका है। 27 मार्च से 72 सीटर इंडिगो विमान से यह हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। क्षेत्रीय संपर्क योजना ’उड़ान’ बंद हो चुकी है। इंडिगो की प्रस्तावित हवाई सेवा सामान्य उड़ान है। -राजीव पुनेठा, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट