उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

चमोली माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटा, BRO के 55 मजदूर मलबे में दबे, 15 निकाले गए

Listen to this article

चमोली, 28 फरवरी। देश के प्रथम गांव माणा के पास भारी बर्फबारी के बीच आज सुबह कुबेर पर्वत से भारी हिमस्खलन हो गया। जिससे बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के 55 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि मजदूर वहां कंटेनर में सो रहे थे। इसी दौरान कंटेनर के ऊपर हिमस्खलन हो गया। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए. अब तक 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. शेष 42 मजदूरों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के कारण ये घटना हुई है.

जानकारी के मुताबिक, माणा गांव में माणा पास हाईवे पर सड़क सुधारीकरण का काम हो रहा है. ये सभी मजदूर इसी कार्य के लिए यहां मौजूद थे. हादसे के वक्त सभी मजदूर कंटेनर्स के अंदर थे. ये कंटेनर मजदूरों के लिए बनाए गए हैं जो माणा पास एंट्री के पास हैं. भारी बर्फबारी के कारण सभी कंटेनर्स में ही मौजूद थे. मजदूरों के अलावा यहां मशीन ऑपरेटर्स भी हैं. हिमस्खलन होने पर कुछ लोग बाहर की ओर भागे जबकि बाकी अंदर ही फंस गए. घटना की सूचना पर माणा गांव में कैंप कर रहे सेना व ITBP जवान तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया. वहीं, उत्तराखंड के सीएम धामी ने ग्लेशियर टूटने और उसके मलबे में मजदूरों के दबने पर दुख जताया है. उन्होंने भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की कामना की है. हालांकि अभी भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। बर्फबारी रुकने के बाद फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।

दो साल से चल रहा है सड़क सुधारीकरण कार्य
पिछले दो साल से माणा गांव-माणा पास (50.987 किमी) हाईवे का सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जिसके लिए क्षेत्र में मजदूर रह रहे थे। ये मजदूर दिनभर हाईवे चौड़ीकरण कार्य करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए माणा पास एंट्री गेट के पास स्थापित कंटेनर में पहुंच जाते हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

हेल्पलाइन नंबर जारी
चमोली माणा ग्लेशियर हादसे के बाद शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं. जानकारी के लिए मोबाईल नं. – 8218867005, 9058441404 दूरभाष नं.- 0135 2664315 पर फोन कर सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नं.- 1070 भी जारी किया गया है.

भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका : डीएम
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण आईटीबीपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल रोक दिया है। आईटीबीपी के जवान माणा गांव में वापस अपने कैंप में लौट गए हैं। जिस स्थान पर हिमस्खलन हुआ है वहां करीब आठ फीट तक बर्फ जम गई है। मौसम सामान्य होने पर फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा।
सीएम ने की मजदूरों के सुरक्षित होने की प्रार्थना 
जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई 57 मजदूर के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।
तीन दिन से हो रही बर्फबारी
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा घाटियों में तीन दिन से बर्फबारी हो रही है। जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ जमा हो गई है।
माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. बीआरओ के कई मजदूर ग्लेशियर के मलबे में दब गए हैं. सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं.
-राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल
वहीं, चमोली प्रशासन की ओर से बताया गया है कि- फिलहाल भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन हेलीकॉप्टर व अन्य उपकरण वहां तक नहीं पहुंचा पा रहा है. हमने टीमें रवाना कर दी हैं. बर्फबारी लगातार जारी है.
-संदीप तिवारी, डीएम चमोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button