उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीतिशिक्षा

पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से

Listen to this article

देहरादून। पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र आज मंगलवार को शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे से राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार नए वित्तीय वर्ष के लिए चार माह का लगभग 21 हजार करोड़ का लेखानुदान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन के पटल पर रखेंगे।

पांचवीं विधानसभा सत्र में अध्यादेश भी विधेयक के रूप में पेश किए जाएंगे। विपक्ष सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर सरकार की घेरेबंदी की तैयारी कर ली है। हालांकि कांग्रेस ने अभी नेता विधायक दल का चयन नहीं किया है। सरकार ने विपक्ष को जवाब देने के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है।

विधानसभा परिसर के चारों तरफ धारा 144
आज से शरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर और जुलूस को प्रतिबंधित किया गया है।

मेरे लिए गौरव का क्षण, चुनौती भी : खंडूड़ी
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि पांचवीं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पहली बार सदन को संचालित करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण है। साथ ही उनके लिए चुनौती भी है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक संस्था को सशक्त बनाना होगा। नीतियों और कानून के निर्माण तथा जनहित से जुड़े विषयों के लिए सदन को व्यापक चर्चा का केंद्र बनाकर ही हम कार्यपालिका पर नियंत्रण रखते हुए जनकल्याण कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button