
ऋषिकेश। अत्यधिक चोट और पानी में डूबने से अंकिता की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गयी है। एम्स ऋषिकेश के तीन डाक्टरों के पैनल में अंकिता के शव का पोस्टमार्टम किया।
प्राथमिक पोस्टमार्टम में अंकिता की मौत शरीर पर अत्यधिक चोट के कारण हुई है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गये। हालांकि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण दम घुटने से हुई है। शनिवार को एम्स ऋषिकेश के तीन डाक्टरों के पैनल ने अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया था। शव का पोस्टमार्टम पांच घंटे तक चला। जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
पापा बोले बेटी के हत्यारों को मिले फांसी
अंकिता भंडारी के पापा वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी से कम कोई सजा दिलाई जाये, ताकि दोबारा फिर कोई बहशी दरिंदा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
चार सदस्यीय कमेटी एक माह में देगी रिपोर्ट
अंकिता की हत्या के मुकदमे की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने डीआईजी पी रेनुका देवी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। डीजीपी ने बताया कि एसआईटी ही अब बारीकी से साक्ष्यों का आंकलन करेगी। एसआईटी को एक माह के भीतर विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने को कहा गया है। इन्हीं निर्देशों के तहत शनिवार को एसआईटी ने चीला नहर के किनारे घटनास्थल, शव मिलने के स्थान चीला पावर हाउस और रिजार्ट वाले स्थान पर जाकर साक्ष्य जुटाए। चार सदस्यीय टीम में पी रेनुका देवी के अलावा एसपी रेखा यादव, एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल सदस्य बनाये गये हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/