इमरान खान बोल्ड होते होते बचे, नेशनल असेंबली भंग
एएनआइ। इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली ने खारिज कर दिया। बता दें कि पाक के अनुच्छेद 5 के मुताबिक यदि नेशनल असेंबली में लाए गए प्रस्ताव की अवधि तय समय से अधिक हो जाती है तो उसको खारिज करने का विकल्प स्पीकर के पास होता है। इस पूरे घटनाक्रम से विपक्ष पूरी तरह तिलमिला गया। प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। इसके बाद देश में एक बार फिर से चुनाव कराएं जाएंगे। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को भंग करने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। विपक्ष ने पहले ही इस बात की आशंका जता दी थी कि सरकार की तरफ से ऐसा भी किया जा सकता है।
इमरान ने विदेशी साजिश करार दिया
स्पीकर के फैसले के बाग इमरान खान ने इस पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वो देश की आवाम को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विदेशी ताकतों की साजिश पर लाया गया था। पाक की आवाम को तय करना चाहिए कि देश में कौन हुकूमत करेगा। इमरान ने ट्वीट कर कहा कि ‘कर्बला में हुसैन साहब ने अपने परिवार को कुर्बान कर सच और झूठ का फर्क समझाया था। आज सच और झूठ के बीच की वही लड़ाई हम भी लड़ रहे हैं।’
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई
अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम को जानते हुए ही आज इस्लामाबाद में अपने समर्थकों को जुटने की अपील की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस्लामाबाद में उनके समर्थन में लाखों लोग जुटेंगे। इमरान ने युवाओं से अपील की कि वो विपक्ष की साजिश का हिस्सा न बनें। नेशनल असेंबली के आसपास जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। समाचार लिखे जाने तक असेंबली में जबर्दस्त हंगामा चल रहा है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/