उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

पलटन बाजार में पुलिस की नाक के नीचे चोरी

Listen to this article

देहरादून। पलटन बाजार की तीन दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान की छत तोड़कर दुकान के अंदर रखा सामान सहित नगदी साफ कर दिया। इस संबंध में पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत की है।

आज बुधवार को दोपहर के समय पलटन बाजार में जंगम शिवालय के पास स्थित कपड़ों की तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आई। रात को दुकान बंद कर गए दुकानदार सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पलटन बाजार में स्थित गढ़वाल सारीज, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन में सीलिंग तोड़कर एक ही रात में चोरी की गई। दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित गेलार्ड, गुप्ता हैंडलूम और अरविंद कलेक्शन में अंजाम दी गई थी।

घटना को लेकर पलटन बाजार के व्यापारियों में भारी रोष है। उनका कहना था कि शहर कोतवाली पुलिस और धारा चौकी की नाक के नीचे इस तरह की घटना को अंजाम आश्चरर्य करने वाला है। व्यापारियों ने कहा कि अब व्यापारी लामबंद होंगे, और पुलिस प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे। उनका कहना था कि इस तरह की घटना के लिए घोषी गली में लगने वाला अवैध मार्केट जिम्मेदार है, जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करााने की मांग की जाएगी।

सभी व्यापारियों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों की तलाश शुरू की जा चुकी है। व्यापारियों में सुरेश गुप्ता, मनीष, हरीश विरमानी, विवेक मिश्रा, सुदेश अग्रवाल, गौरव गुप्ता, शेखर फुलारा, मनीष, महेंद्रु, रोहित बहल आदि मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button