
इस्लामाबाद। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान द्वारा फेंके गए बाउंसर से उन्हीं को क्लीन बोल्ड कर दिया है। पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में आने वाला कल का दिन खास होने वाला है। कल 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। इसमें इमरान की हार तय मानी जा रही है। इमरान ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने शुक्रवार कैबिनेट और पीटीआई सांसदों की बैठक बुलाई है। इसके बाद आज शाम को इमरान को देश को संबोधित भी करने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि उनका ये संदेश देश के नाम है वो हमेशा आखिरी गेंद तक लड़े हैं और इस बार भी आखिरी गेंद का सामना करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दिल तोड़ने जैसा बताया है। कहा गया कि इस फैसले ने सभी को निराश किया है। पीटीआई ने इसको #BehindYouSkipper के साथ ट्वीट किया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को सुनो गए फैसले ने वहां की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। शीर्ष अदालत ने इमरान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान ने प्रतिक्रिया देते कहा कि वे आज देश को संबोधित करेंगे। अब इमराम के पास आखिरीबाल पर दो विकल्प बचते हैं। एक, अविश्वास प्रस्ताव का सामना करे, दूसरा उससे पहले इस्तीफा दे दें।
बिलावर भुट्टो ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट किया ‘डेमोक्रेसी इज द बेस्ट रिवेंज।’ मरियम नवाज शरीफ ने कहा, यह संविधान की जीत है। संविधान तोड़ने वालों का काम तमाम हो गया है। सुशांत सरीन ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि इमरान ने अमेरिका का नाम लेकर पाकिस्तान की सियासत में खुद को बचाने का जो ड्रामा किया, उसका अब पटाक्षेप हो गया है।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/