फिर सुलगा जेएनयू, रामनवमी पर नानवेज विवाद गहराया

नई दिल्ली। नानवेज खाने और रामनवमी की पूजा को लेकर हुए विवाद में अभी तक दोनों पक्षों की तरफ पचासों छात्र घायल हैं। अभी घायलों की संख्या बता पाना मुश्किल है क्योंकि छात्र अभी भी मेडिकल कराने आ रहे हैं। विवाद के बाद जेएनयू परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने जेएनयूएसयू, आईसा व अन्य संगठनों की शिकायत पर एबीवीपी के अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
छात्रों का कहना है कि दोपहर के समय हुई घटना के बाद जेएनयू में पुलिस पहंच गई थी, लेकिन इसके बावजूद रात को छात्रों में झड़प हो गयी। इसे देखते हुए रात को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। यह एफआईआर जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में राम नवमी के दिन हुई हिंसा मामले में दर्ज कराया गया है।
जेएनयू प्रशासन का कहना है कि पूरे मामले की जांच हो रही है और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि किसी के पहनावे पर, खाने पर और आस्था पर कोई रोक-टोक नहीं की जा सकती है।
क्या है विवाद की जड़
कावेरी हास्टल के छात्रों ने नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को रामनवमीपूजा और हवन किया था। हवन का समय साढ़े तीन बजे था, तो वहीं शाम 5 बजे के कछ छात्रों ने रोजा खोलने को इफ्तार पार्टी थी। जब रामनवमी की पूजा चल रहा थी तो तभी इफ्तार पार्टी की तैयारी शुरू हो गई। इसमें नानवेज भी था। इस पर छात्रों ने आपत्ति की। उनका कहना था कि रामनवमी के दौरान मेस मेन्यू में नानवेज नहीं होना चाहिए। दोनों पक्षों में नानवेज हटाने की वार्ता चल रही थी कि अचानक पथराव शुरू हो गया। जेएनयू और कावेरी हास्टल के छात्र आपस में उलझ और मारपीट शुरू हो गई।
ताजा और तेज खबरों के लिए – https://sarthakpahal.com/