उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

पति की गर्दन काटकर सिर हाथ में पकड़ थाने पहुंची पत्नी

Listen to this article

पिथौरागढ़। पति की गर्दन काटकर और सिर को हाथ में पकड़कर जब जालिम पत्नी थाने पहुंची तो चारों तरफ सनसनी फैल गयी। महिला ने कहा थाने पहुंचकर कहाकि उसने अपने पति की दरांती से हत्या कर दी है और ये उसीका सर है। अब मैं थाने में आत्मसमर्पण करना चाहती हूं। पति की गर्दन काटकर थाने पहुंचने पर पुलिस भी महिला की बर्बरता से हैरत में पड़ गयी। पुलिस ने जब उससे इस बर्बरता की वजह जाननी चाही तो वह बोली कि मुझे अपने पति की हत्या करने का जरा भी मलाल नहीं है। महिला की इस बर्बरता से हर कोई दंग है। पूरे क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गयी है।

दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में सुनकर क्षेत्र में हर कोई हैरान है। थाने में पुलिस के सामने महिला ने बताया सि उसने इस खौफनाक वारदात को क्यों और कैसे अंजाम दिया। अपने पति की बेरहमी से हत्या करने का महिला की आंखों में जरा भी पछातावा नहीं दिखाया गया।

विवाद के चलते महिला ने उठाया खौफनाक कदम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवस्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि पत्नी चुम्मा थापा और पति नारायण थापा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि चुम्मा थापा ने अपनी दरांती से अपने पति की गर्दन उड़ा दी।

https://sarthakpahal.com/

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button