Uncategorized

कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने वाला शूटर देहरादून से गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। कबड्डी खिलाड़ी धरमिंद्र सिंह की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। बीते पांच अप्रैल को दौंणकला पटियाला निवासी हरवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना अर्बन स्टेट पटियाला में हरवीर सिंह और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी अजयसिंह ने बताया कि बीते पांच अप्रैल की रात दौणकलां पटियाला निवासी हरवीर ने अपने छह साथियों संग मिलकर कबड्डी खिलाड़ी धरमिंद्र सिंह उर्फ भिंदा की पंजाबी यूनिवर्सिटी के निकट गोली मार हत्याकी गयी थी।

एसटीएफ पंजाब ने 14 अप्रैल की शाम को संपर्क किया
घटना के बाद से ही सभी बदमाश फरार चल रहे थे। बदमाशों की तलाश के लिए एसटीएफ पंजाब ने 14 अप्रैल की शाम को एसटीएफ देहरादून से संपर्क किया। एसटीएफ देहरादून द्वारा मामले में अपने मुखबर तंत्र को सक्रिय किया गया था। विगत तीन-चार दिं से बाहर से आने वाले व्यक्तियों की तलाश में होटलों एवं रेस्टरों के बारे में जानकारी ली गयी। पता चला कि दो दिन पूर्व ही मांडूवाला, प्रेमनगर में एक लड़का बाहर से आकर रुका था। इस पर एसटीएफ देहरादून और एसटीएफ पंजाब द्वारा मांडूवाला में दबिश दी गई तो घटना में शामिल मुख्य आरोपी हरविंदर पकड़ा गया।

दोनों तरफ से हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
एसटीएफ देहरादून व पंजाब ने मांडूवाला में सामूहिक तौर पर दबिश दी और हरवीर को गिरफ्तार कर लिया। हरवीर ने बताया कि उसकी जुगनू से रंजिश चल रही थी। रंजिश के चलते पांच अप्रैल को जुगनू ने अपने साथियों को बुलाया तो हरवीर ने भी अपने छह-सात साथियों को बुलाया। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें धरमिंद्र सिंह भिंदा की पीठ में गोली लगने से मौतहो गई। हरवीर देहरादून में एकांत जगह की तलाश करते हुए मांडूवाला में आकर रुक गया था।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button