पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा नियुक्तियों का ब्यौरा

नैनीताल। पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को परीक्षा के तहत हुई नियुक्तियों का ब्यौरा मांगा है। यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका लगाई थी। मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी। विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है, वहीं सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
अगली सुनवाई 21 सितम्बर को
वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार से पूछा कि परीक्षा में किस किस की नियुक्ति कैसे कैसे हुई, उसका पूरा ब्यौरा बनाकर जवाब कोर्ट में 21 सितंबर से पहले दाखिल करे। पूर्व में कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पूछा था कि आप सीबीआई जांच क्यों कराना चाहते हैं। एसटीएफ की जांच पर आपको क्यों संदेह है।
याचिका में सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी थी
विधायक भुवन कापड़ी ने याचिका दायर कर कहा है कि यूकेएसएसएससी के पेपर में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नहीं कर पा रही है। अभी तक छोटे-छोटे लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, जबकि बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। सरकार उनको बचा रही है, इसलिए मामले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई से कराई जाए। https://sarthakpahal.com/
2021 में हुई थी यूकेएसएसएससी परीक्षा
2021 में यह परीक्षा हुई थी। 22 जुलाई 2022 को अनुसचिव राजन नैथानी ने देहरादून के रायपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एफआईआर में कहा गया था कि व्हाट्सएप मैसेज से अभ्यर्थियों को सवाल हल कराए गये।