
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी को हिंसा की आग में झोंकने वाले लोगों से आम आदमी पार्टी का कनेक्शन सामने आया है। जो घटना का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है वह दिल्ली विधानसभा चुनावों में स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक के लिए चुनाव प्रचार का काम करता रहा है। अब वह क्षेत्र में प्रभावशाली आदमी बन गया है। भाजपा ने आप पर आरोप लगाते हुए जनता को चेताया है कि अब जनता को समझ जाना चाहिए कि आप की मुफ्त की योजनाओं की किस रूप में कीमत चुकायी जा रही है। इतना ही नहीं ध्यान रहे कि 2020 में जब दिल्ली दंगा हुआ था तो ताहिर हुसैन भी आम आदमी पार्टी का पार्षद निकला था, जिसकी बाद में गिरफ्तारी भी हुई थी।
महिला को हिरासत में लेने गई पुलिस पर फिर पथराव
जहांगीरपुरी हिंसा को आज तीन दिन बीत चुके हैं। अभी भी वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अबतक 21 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। सोमवार को जब पुलिस टीम गोली चलाने वाले शख्स सोनू की पत्नी से पूछताछ और हिरासत लेने जहांगीरपुरी पहुंची तो एक बार फिर टीम पर पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में फिर से तनाव व्याप्त हो चुका है। आरएएफ की अतिरिक्त तैनाती के बाद हालात अब नियंत्रण में हैं।
फारेंसिक टीम पहुंची जहांगीरपुरी
शोभायात्रा पर शनिवार को पथराव के बाद भड़की हिंसा मामले की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने फारेंसिक सबूत इकट्ठा किए। फारेंसिक टीम मस्जिद व आसपास की गलियों में जाकर जांच कर रही है और जिन छतों से पथराव किया गया था, उनकी जांच भी कर रही है।