पति की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में दम तोड़ा
झांसी। झांसी में पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से पिटाई कि पति के होश ही नहीं उड़ गये, बल्कि बाद में उसका दम भी निकल गया। पत्नी दरवाजा बंद कर पति को बेरहमी से पीटती रही, मगर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि दरवाजा खोल सके। जब गांववालों की भीड़ इकट्ठा हुई, तब उन्होंने कसम दिलाई तो दरवाजा खोला। पुलिस आरोपी पत्नीसे पूछताछ कर रही है। गांववालों ने किसीतरह पति को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सात साल पहले हुई थी दोनों की शादी
झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई गांव निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार पुत्र बृजलाल अहिरवार की शादी सात साल पहले जालौन के मरगाय गांव निवासी रमाकांति से हुई थी। पुष्पेंद्र शराब का आदि था। रात को वह शराब पीकर घर आया तो उनमें झगड़ा हुआ।
कुंडी बंद करके लाठी से किया ताबड़तोड़ वार
घटना के समय पुष्पेंद्र का छोटा भाई कहीं गया था। उसकी पत्नी ऋतु घर पर थी। रमाकांति ने कमरे की कुंडी लगाकर पति पुष्पेंद्र पर लाठी से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जब देवरानी ने गेट खोलने को कहा तो उसने एक नहीं सुनी। हल्ला-गुल्ला होने पर आसपास के लोग भी आ गये। करीब 10 मिनट बाद जब गेट खोला तो पुष्पेंद्र गंभीर हालत में अचेत पड़ा था। परिवारवाले उसे उठाकर अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीएड की पढ़ाई कर रहा था पुष्पेंद्र
पुष्पेंद्र बीएड की पढ़ाई कर रहा था। रमाकांति बीए पास है। पुष्पेंद्र के पिता मैनपुरी में सरकारी टीचर हैं। मां रामकली की मौत हो चुकी है। पुष्पेंद्र की तीन शादीशुदा बहनें भी हैं। दोनों भाई और उनकी पत्नी गांव में रहती थीं। पति की मौत के बाद अब आरोपी पत्नी थाने में बैठकर रो रही है। पुष्पेंद्र की चार साल की एक बेटी काव्या है।