उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोप-वे सेवा शुरू

Listen to this article

देहरादून। सुरकंडा देवी मंदिर में लंबे समय बाद रोप-वे सेवा शुरू कर दी गयी है। हालांकि रोप-वे नवरात्र से पहले बनकर तैयार हो गया था, मगर विभागीय कार्रवाई के चलते यह समय पर शुरू नहीं हो पाया।

32 करोड़ की लागत से बनाएगये सिद्धपीठ मां कुरकंडा देवी मंदिर रोप-वे में 16 डिब्बे लगाए गए हैं। गुरुवार से इस रोप-वे का शुभारंभ कर दिया गया। एक डिब्बे में छह लोग सफर कर सकते हैं। कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी. की पैदल चढ़ाई से लोगों को अब राहत मिलेगी। 523 मीटर लंबे रोप-वे से महज दस मिनट में लोग मंदिर पहुंच सकते हैं। पहले दिन 240 श्रद्धालुओं ने रोप-वे से सफर कर सुरकंडा मंदिर के दर्शन किये। रोप-वे में मंदिर तक आने-जाने का किराया 177 रुपये तय किया गया है।

सुरकंडा देवी मंदिर रोप-वे के लिए 2015-16 में पीपीपी मोड पर रोप-वे बनाने की मंजूरी मिली थी। 2017 में पार्टनरशिप कंपनी ने रोप-वे निर्माण शुरू किया था। सर्दियों में काम की गति धीमी रहने तथा कोरोना के कारण निर्माण कार्य समय से पूर्ण नहीं हो सका। आखिरकार बीते नवरात्र में काम पूरा हुआ, लेकिन प्रशासनिक कार्यों के कारण सीएम धामी इसका शुभारंभ नहीं कर पाये।

सुरकंडा देवी मंदिर पहंुचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट है। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार स्टेशन से सड़क मार्ग से मां सुरकंडा मंदिर पहंचने के लिए वाहनों की सुविधा है। देहरादून से वाया मसूरी होते हुए 73 किमी तय कर कद्दूखाल पहंुचना होता है। यहां से दो किमी पैदल चलकर मंदिर पहुंच सकते हैं। यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सुविधा है।

सभी तकनीकी जांच के बाद सुरकंडा देवी रोप-वे का अनौपचारिक शुभारंभ कर दिया गया है। इसका किराया भी अपडाउन का मात्र 177 रुपये रखा गया है। रोप-वे शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने काफी खुशी जताई है। अब हर दिन यात्री रोप-वे से सफर कर सकेंगे। -लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम, धनोल्टी

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button