उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

अब शाहीन बाग में भी चलने वाला है बुलडोजर

Listen to this article

नई दिल्ली। अब शाहीन बाग में भी बुलडोजर गरजने वाला है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन के अनुसार ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग सहित अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जाने की संभावना है। दिल्ली भाजपा प्रमुख की तरफ से दक्षिण और पूर्वी दिल्ली को 20 अप्रैल को लिखे पत्र में रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों की तरफ से किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही गयी है।

एक महीने के लिए सड़कों, फुटपाथ के अलावा सभी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। तिलक नगर, शाहीन बाग, ओखला, मदनपुर खादर आदि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अतिक्रमण के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेयर ने कहा कि ऐसे तमाम क्षेत्रों की पहचान की जा रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहाकि अतिक्रमण विरोधी अभियान की अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे तय कर लिया जाएगा।

पिछले हफ्ते उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने से पहले सार्वजनिक भूमि, सड़कों और फुटपाथ को नोटिस भेजा जाएगा।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button