नौकरी का पहला दिन और फंदे पर लटकी मिली नर्स

उन्नाव। नौकरी पहला दिन कितना खुशी का होता है, शायद नौकरी करने वाले हर किसी को पता होगा। यूपी के उन्नाव जिले में दिल दहला देने वाला हादसे की खबर है। पहले ही दिन नर्सिंग होम में ड्यूटी करने पहुंची नर्स छत के दीवार के सहारे फंदे पर लटकते मिली। बांगरमऊ हरदोई मार्ग पर पांच दिन पहले ही नर्सिंग होम का संचालन शुरू किया गया था।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पहले ही दिन लगी थी रात्रि ड्यूटी
मां का आरोप है कि ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले ही दिन नर्सिंग होम संचालक ने बेटी की रात की ड्यूटी लगा दी। मां ने बताया कि बेटी नौकरी का पहला दिन होने की वजह से खुश थी। शुक्रवार शाम को बेटी बेहद खुशी मन से घर से निकली थी। अचानक शनिवार को उसका शव फंदे से लटके होने की सूचना मिली। नर्स के पिता की सात वर्ष पहले मौत हो चुकी है। नर्स आठ बहनों में चौथे नंबर पर थी। तीन बहनों का विवाद हो चुका है।
मां ने नर्सिंग होम संचालक समेत चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी है। सीओ के अनुसार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। नर्स के शव का पोस्टमार्टम दो डाक्टरों से कराया गया, तथा इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गयी।
सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत नहीं नर्सिंग होम
न्यू जीवन नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के चल रहा था। पांच दिन पहले ही इसकी शुरुआत हुई थी। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि बिना पंजीकरण अस्पताल चल रहा था। नियमानुसार ऐसा नहीं होना चाहिए। सीएमओ को भेजकर इसकी पूरी जांच करायी जायेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।