मुस्लिम लड़की से शादी करने पर युवक को मार डाला

हैदराबाद। मुस्लिम लड़की से शादी करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। युवक के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि चूंकि लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय के थे, इसलिए लड़की के परिवारवालों ने लड़के की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 25 साल बिल्लापुरम नागराजू के रूप में हुई है। नागराजू ने 23 साल की मुस्लिम लड़की सैयद सुल्ताना से अभी दो माह पहले ही शादी की थी। नागराजू के परिजनों ने बताया कि दोनों हैदराबाद के एक कालेज में काफी समय से एक साथ रहते थे। दोनों में तभी से दोस्ती चली आ रही थी। घटना को लेकर भाजपना नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस्लामोफोबिया लाबी की रट लगाने वाले इस घटना पर चुप क्यों बैठे हैं?
हत्या बुधवार रात हैदराबाद के सरूरनगर तहसीलदार आफिस के पास हुई। पुलिस ने जिनको हिरासत में लिया है ये सभी लड़की के घरवाले हैं। मौके पर कई लोगों ने वीडियो बनाए व कुछ ने तस्वीरें लीं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। नागराजू सैयद सुलताना का विवाह 31 जनवरी को पुराने हैदराबाद के आर्यसमाज मंदिर में हुआ था। तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह ने सवाल खड़ा किया है कि इसमें परिवार वाले शामिल हों या धार्मिक सह, हत्याकांड की व्यापक जांच होनी चाहिए।
शहजाद पूनावाला बोले सेकुलर चुप क्यों?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि ‘अगर एक हिंदू पत्नी के मुस्लिम पति को लड़की के परिवार ने मार डाला होता तो हम जानते हैं कि अब तक क्या हो चुका होता। कांग्रेस, आप, टीएमसी और एसपी इस्लामोफोबिया का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गए होते, लेकिन क्योंकि हैदराबाद में हिंदू मारा गया है, इसलिए धर्म की वकालत करने वालों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/