
देहरादून। मतदान के बाद सभी पार्टियां अब अपने-अपने गुणा-भाग में लग गयी हैं। उत्तराखंड में 70 विधानसभा मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियां हार-जीत के गुणा-भाग में जुट गए हैं। जिन विधानसभा सीटों पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले में इस बार अधिक मतदान हुआ वहां विपक्षी दल इसे एंटी इनकंबेंसी व सरकार के खिलाफ मतदान होने का दावा कर रहे हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावे किए हैं। किसी ने प्रचंड बहुमत का दावा किया तो किसी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।
सीएम धामी ने कहा अबकी बार 60 पार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह दावा किया कि भाजपा प्रदेश में लगभग 60 से भी अधिक सीटें लेकर प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर सभी का धन्यवाद किया।
कांग्रेस को मिलेंगी करीब 48 सीटें : हरीश रावत
चुनाव संपन्न होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। हरीश रावत ने कहा कि हमें विश्वास है कि आपका मत उत्तराखंड में लोकतंत्र को मजबूत करेगा।