उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षा

सेना के इंजीनियर की आंखों में मिर्च झोंककर लाखों लूटे

Listen to this article

देहरादून। सेना के इंजीनियर की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर तीन लाख रुपये लूट लिये। राधेकृष्ण नैनवाल निवासी हरभजवाला मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (एमईएस) में इंजीनियर है। उन्होंने शिमला बाईपास स्थित एसबीआई की शाखा से 10 लाख रुपये निकालकर कार में बैठे पिता-पुत्र से बदमाश ने बैग छीना औरतीन लाख रुपये निकालकर भाग गया।

राधेकृष्ण ने बैंक से पैसे निकाले और बैग लेकर अपनी गाड़ी में बैठ गए। उनके पिता पीछे वाली सीट पर थे। जैसे ही उन्होंने कार स्टार्ट की, अचानक ड्राइवर के साइड के दरवाजे को एक युवक ने खोला और दोनों के चेहरे पर मिर्ची पाउडर डाल दिया। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते बदमाश बैग छीनकर फरार हो गया। पीछा करने पर उसने बैग से कुछ गड्डियां निकाली और बैग फेंककर भाग गया।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

लाल टी-शर्ट पहने था युवक
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। एसपी सिटी सरिता डोबाल और आसपास की थानों ने मिलकर चेकिंग की, लेकिन बदमाश गिरफ्त में आने से बच गया। पुलिस ने आईएसबीटी के पास बसों की तलाश शुरू की। पटेलनगर थाना पुलिस ने सेना के इंजीनियर राधेकृष्ण नैनवाल की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

पिता-पुत्र के पीछे बैंक में भी गया था बदमाश
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि बदमाश पहले पिता-पुत्र के पीछे बैंक में भी गया था। इस बात का अंदेशा है कि वह उनके पीछे पहले से ही लगा था। उसे मालूम रहा होगा कि वे पैसे निकालने जा रहे हैं।

बैंक के सामने स्टोर से खरीदा था मिर्च पाउडर
बदमाश करीब 25-26 साल का बताया जा रहा है। उसने लाल टी शर्ट पहने थी। उसके हाथ में एक पालीथिन था, जिसमें ईंट के चार-पांच टुकड़े थे। हो सकता है कि ज्यादा छीना झपटी में वह ईंट-पत्थर से भी हमला करने वाला था।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button