काशी में चार धाम यात्रा का समापन

वाराणसी। काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति के तत्वावधान में रविवार को काशी में स्थित चार धाम यात्रा सम्पन्न हुई। यात्रा में काफी संख्या मे श्रद्धालू जन शामिल थे। करपत्री जी महाराज के शिष्य दण्डी स्वामी शिवानंद सरस्वती जी द्वारा स्थापित काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति का संचालन उमा शंकर गुप्ता कर रहे थे। पदयात्रा करते हुए काशी स्थित चारों धाम पर दर्शन-पूजन किया गया।
यात्रा का शुभारम्भ अस्सी स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन व संकल्प लेने के साथ हुई। यात्रा मे शामिल श्रद्धालू विभिन्न मन्दिरों मे दर्शन पूजन के बाद द्वारकाधीश धाम/ संकुल धारा, खोजवां पहुंच कर दर्शन पूजन तथा यहीं विश्राम किया।
यात्रा में मुख्य रूप से उमा शंकर गुप्ता, रेखा गुप्ता, हरि शंकर यादव, राजेन्द्र चौरसिया, ओम प्रकाश चौरसिया, माधुरी चौरसिया, कन्हैया चौरसिया, रमेश ओझा, सविता ओझा, राजेश मिश्रा, श्याम जी शुक्ला, सुमन शर्मा, पी सी ठाकुर, अल्का श्रीवास्तव, आशा यादव, वीरेंद्र सिंह, रीना सिंह, राम सेवक यादव, मुरली मनोहर, एनपी केसरी, सुशांत पाल, सरोजनी गुप्ता, राजकुमारी, कलावती, अनुपमा मिश्रा, हेमलता सिंह, अमित, राहुल आदि शामिल रहे।