देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

रेलवे में 10वीं पास-ITI वालों के लिए 4000+ वैकेंसी, आवेदन 25 नवम्बर से शुरू

Listen to this article
10वीं पास-ITI वालों के लिए रेलवे में 4000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई हैं। अगर आप रेलवे में बेहतर करियर तलाश रहे हैं तो आवेदन करने का अच्छा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्दन रेलवे में कुल 4116 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC NR की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
25 नवंबर 2025 से भरे जाएंगे फॉर्म
आरआरसी नॉर्दन रेलवे भर्ती 2025 की आवदेन प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 से शुरू होगी। आरआरसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस पदों पर कुल 4116 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि रेलवे अप्रेंटिस का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि नौकरी दी जाएगी, यह एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है।
आरआरसी एनआर अप्रेंटिस भर्ती-2025 की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत-25 नवंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख-24 दिसंबर 2025
मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तारीख-फरवरी 2026 में
रेलवे अप्रेंटिस के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास या सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में पास होना जरूरी है। इसके अलावा, नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ध्यान रहे जो उम्मीदवार अभी भी 10वीं का रिजल्ट और आईआईटी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, वे आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
आयु सीमा: योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा तीन से 10 साल तक की छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
भर्ती निकाय-रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)
पद का नाम-विभिन्न ट्रेंड्स में अप्रेंटिस पद
आवेदन प्रक्रिया-25 नवंबर से 24 दिसंबर 2025 तक
कुल रिक्तियां-4,116
चयन प्रक्रिया-10वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर
फीस-100 रुपये, आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं
नोटिफिकेशन लिंक-https://rrcnr.org/rrcnr_pdf/Act_Apprentice_2025_18112025.pdf 
ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक-https://rrcnr.org/
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले RRC NR की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं।
होमपेज पर ‘Apply Online for Act Apprentices 2025’ लिंक (25 नवंबर से) पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर मिलेंगे) लॉग-इन करें।
मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।
एप्लीकेशन फीस
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
कोई एग्जाम नहीं
आरआरसी एनआर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस पदों पर योग्य आवेदकों का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त मार्क्स और आईटीआई के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को कोई एग्जाम नहीं देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button