क्राइमदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
मां का नाम सनी लियोनी, पिता इमरान हाशमी, एडमिट कार्ड देखकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। बिहार के मुजफ्फरपुर के एक छात्र के एडमिट कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में बीए एग्जाम का एडमिट कार्ड देखा जा सकता है। एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का नाम कुंदन कुमार है। हालांकि, एडमिट कार्ड में मां-बाप का नाम पढ़कर हर कोई हैरान है।
वायरल हो रहा एग्जामिनेशन फॉर्म

सामने आए विडियो में आप देखेंगे कि मां और पिता के नाम के कॉलम में इस स्टूडेंट ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और सनी लियोन का नाम लिखा है. मजेदार बात ये है कि इमरान नाम की स्पेलिंग तक गलत लिखी गई है जिसे देखकर लोग और लोटपोट हो गए. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “कुंदन साफ तौर से जानता है कि कैसे बयान देना है!’ दूसरे ने लिखा, ‘यह बॉलीवुड का वह ट्विस्ट है जिसकी हमें जरूरत नहीं थी!
बीए ऑनर्स का छात्र है कुंदन
कार्ड में दर्ज जानकारी के अनुसार, कुंदन मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा है। 2017-20 के बैच का यह छात्र का सेकंड ईयर का एग्जाम दे रहा है। हालांकि, यह एडमिटकार्ड असली है या नकली इस बात की पुष्टि नहीं करता है। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
यहां सबसे खास बात ये है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस का नाम एग्जामिनेशन फॉर्म या डॉक्यूमेंट पर नजर आया है. इससे पहले फरवरी में एक वायरल फोटो में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर एक्ट्रेस सनी लियोन का नाम था. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) ने इस खबर को साफ करते हुए कहा था कि यह एडमिट कार्ड फर्जी था. खुलासे में ये भी सामने आया है कि एक उम्मीदवार ने फॉर्म भरने के दौरान गलत फोटो शेयर की थीं.