यमकेश्वर के फल्दाकोट में हेम्प इको प्रोजेक्ट का उद्घाटन

देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम फलदाकोट मल्ला में आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इंडस्ट्रियल हेम्प से निर्मित हिमालयन हेम्प इको स्टेट प्रोजेक्ट का उदघाटन किया। बोले कि यह प्रोजेक्ट रोजगार सृजन में कारगर होगा और स्थानीय उत्पादों को इससे बढ़ावा मिलेगा।
हेम्प मारिजुआना का वह उपयोगी हिस्सा है, जिसमें टेट्राहाइड्रोकेनाबिनोल (टीएचसी) का बहुत ही सूक्ष्म हिस्सा होता है और इसका कोई मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी नहीं पड़ता। दिखने में ये छोटे-छोटे बीज हैं, लेकिन इनमें पौष्टिक तत्वों की प्रचुरता होती है। हेम्प सीड्स प्रोटीन का स्रोत हैं।
स्थानीय उत्पादों से बनी बिल्डिंग में हेम्प की लकड़ी एवं रेशे से मोनोलिथ वाल्स, ब्लॉक मेसनरी, वाल प्लास्टर एवं रूफ इंसुलेशन का निर्माण कार्य किया गया है। हेम्प के बीज के तेल से इस भवन की लकड़ियों पर पोलिश किया गया है। खास बात यह है कि इस इमारत में उपयुक्त चादर, तकिये कवर, इत्यादि भी हेम्प के रेशे से निर्मित उपयोग में लाये गए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि स्थानीयता को प्रोत्साहन और कम संसाधनों का उपयोग कर कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। कार्य की यह संस्कृति हर जगह अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने हिमालयन हेम्प इको स्टेट की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी।