उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नर

मसूरी में अंतर्राज्यीय आनलाइन देह व्यापार गैंग का पर्दाफाश

Listen to this article

मसूरी। मसूरी में अंतर्राज्यीय आनलाइन देह व्यापार गैंग का पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पर्दाफाश किया है। टीम ने तीन पुरषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो पुरुष हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल तथा एक युवती दिल्ली तो दूसरी महिला यूपी के अलीगढ़ जिले की रहने वाली है। एक कार, एक एसयूवी समेत कई सामान पुलिस ने बरामद किया है। ये गिरोह पर्यटकों को व्हाट्सएप और आनलाइन साइट जस्ट डायल से संपर्क कर शिकार बनाते थे।

स्पा सर्विस के नाम पर करते थे देह व्यापार
पुलिस ने बताया कि कार से महिलाओं को ठिकाने तक पहुंचाया जाता था। एसएसपी/डीआईजी जन्मेजय खंडूडी को शहर में देह व्यापार की शिकायतें मिल रहीं थी। इस बाबत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून और एसओजी की टीम बनाकर रैकेट के भंडाफोड़ करने का जिम्मा सौंपा गया।

दोनों टीमों को पता चला कि मसूरी में अंतर्राज्यीय के कुछ लोग स्पा सर्विस के नाम पर देह व्यापार के लिए बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर व्हाट्सएप और आनलाइन के माध्यम से सेक्स रैकेट चला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अपराध बिशाखा अशोक भड़ाने के निर्देश पर पुलिस और एनजीओ इंपावरिंग पीपल के साथ भट्टा गांव के पास होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया।

सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा
सभी के खिलाफ शहर कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार निवारण में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, टैबलेट और नकद धनराशि भी बरामद की है। शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक आरोपी भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के स्पा सेंटरों की पुलिस द्वारा चेकिंग की जाती है, स्पा संचालकों को हिदायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button