हरिद्वार। स्ट्रैचर से गिरकर गर्भवती की मौत का मामला सामने आया है। उनके पति जगत सिंह आरोप है कि उन्होंने कई बार डॉक्टरों से अपनी पत्नी को बाहर रेफर करने के लिए कहा, लेकिन डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कहकर उसे टरकाते रहे।
लापरवाही और मिलीभगत का आरोप
हरिद्वार के जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की स्ट्रैचर से गिरकर मौत होने की बात सामने आ रही है। जब महिला का पति अस्पताल पहुंचा तो उसको पत्नी जमीन पर गिरी मिली। महिला के परिजन ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन बोला कि स्ट्रैचर पर ले जाते समय महिला को हार्टअटैक आया और कर्मचारियों के संभालने के बाद भी वह स्ट्रैचर से गिर गयी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के निरंजनी अखाड़ा रोड निवासी जगत सिंह रावत की काली कमली धर्मशाला के पास ट्रेवल्स एजेंसी है। जगत सिंह का कहना है कि जब अपनी पत्नी हंसू रावत की डिलीवरी कराने के लिए महिला अस्पताल में ले गए। डॉक्टर ने रात 10 बजे का टाइम दिया था। जब जगत सिंह ने 11 बजे पूछा तो डॉक्टरों ने सुबह पांच बजे का समय दिया।
पत्नी जमीन पर पड़ी मिली
उन्होंने अपने भाई व अन्य परिचितों को अस्पताल बुलाया। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनकी पत्नी हंसू जमीन पर पड़ी हुई थी। जगत सिंह ने जब डॉक्टरों व स्टॉफ से पूछताछ की तो स्टॉफ ने दिल का दौरा पड़ने की बात बताई।
महिला की डिलीवरी से पहले ही हार्ट अटैक पड़ गया था। इस दौरान उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन वह नहीं बच पाई। बात रही फर्श पर मिलने की तो उसे एक कर्मचारी स्ट्रेचर पर लेटा रहे थे, लेकिन अचानक से अटैक पड़ने से वह उसे संभाल नहीं पाए। जिससे वह फर्श पर गिर गई। डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, सीएमएस, हरिद्वार