
नैनीताल। पिकनिक मनाने गये तीन पियक्कड़ों पर बाघ ने उस समय हमला कर दिया, जब वे शराब के नशे में टल्ली थे। तभी अचानक बाघ उन पर टूट ड़ता है और दोस्त को जबड़े में घसीट कर जंगल ले गया।
घटना शनिवार शाम की है। नफीस अपने दोस्त मो. शमी और रवि नेगी के साथ स्कूटी से घूमने निकला था। पिकनिक मनाने गये तीनों दोस्त कार्बेट टाइगर रिजर्व में धनगढ़ी गेट के पास पनोद नाले में बैठकर शराब पीते-पीते नशे में टल्ली हो गये। इसी बीच घात लगाकर बैठे बाघ उन पियक्कड़ों पर टूट पड़ा। और उनके एक साथी नफीस को जबड़े में उठाकर जंगल की तरफ घसीट ले गया।
सूचना पर पहुंची वनकर्मियों की टीम ने रातभर जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन नफीस का कहीं कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह वन विभाग के कर्मचारियों ने फिर सर्च अभियान चलाया और बुलवा बौढ़ के पास नफीस का शव लहूलुहान हालत में झाड़ियों से बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रमुख वन संरक्षक डा. समीर सिन्हा ने घटनास्थल कान निरीक्षण किया। सिन्हा ने वन कर्मियों को चिन्हित बाघों को पकड़ने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये। कार्बेट निदेशक डा. धीरज पांडेय और रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने लोगों से बाघ को रेस्क्यू किए जाने तक वन क्षेत्र में न जाने की अपील की है।
ताजा और देश-विदेश की सच्ची खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/