जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा…कहने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार

अजमेर। जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा..कहने वाला सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में वह कहता है, ‘जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है।’
धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान चिश्ती फरार चल रहा था। एसपी सिटी सांगवान ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तार की पुष्टि की है। नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले वीडियो में वह कह रहा है कि ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह नहीं बोलता, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है।’
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
वीडियो में आगे उसने अपने आपको ख्वाजा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि मैं आज भी चीरने का दम रखता हूं। वायरल वीडियो में सलमान मुसलमानों को भड़काने वाली बातें भी कह रहा है। 17 जून को गरीब नवाब की दरगाह के बाहर से निकाले गए मौन जुलूस में दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने भी भड़काऊ भाषण दिया था। उसने नारा लगाया था ‘गुस्ताख ए रसूल की यही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा’ जिसके बाद उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हुई थी।