मूसेवाला हत्याकांड में हत्यारों का मददगार देहरादून में गिरफ्तार
देहरादून। मूसेवाला हत्याकांड में हत्यारों की मदद करने वाला देहरादून में पंजाब पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए छह आरोपियों में हत्या में प्रयुक्त असाह व वाहन उपलब्ध कराने का आरोप है। सभी लोगों को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गयी है। ये सभी आरोपी हेमकुंड साहिब यात्रा पर उत्तराखंड आए हुए थे।
सोमवार को मूसेवाला हत्याकांड के ये सभी आरोपी जब वापस लौट रह थे, तब शिमला बाईपास पर दबोच लिए गए। आरोपी लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। इनसे नया गांव पुलिस चौकी में एक घंटे तक पूछताछ की गयी। एसटीएफ के अजय सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस को सुराग लगा था कि हमलावरों को मानसा के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने हथियार और वाहन उपलब्ध कराए थे और वह हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहा है।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस व एसटीएफ ऋषिकेश से देहरादून आने वाले रास्ते पर तैनात हो गयी। टीम ने आईएसबीटी के पास आरोपियों की कार पीबी-04क्यू-3936 को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन्होंने अपनी कार शिमला बाईपास से पांवटा साहिब वाले मार्ग पर मोड़ दी। पुलिस इनके पीछे लग गयी। नयागांव चौकी पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यातायात जाम कर दिया। जैसे ही आरोपियों की कार जाम में फंसी, पुलिस ने वाहन में सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
शहर के बाहर पकड़ने की बनाई थी योजना
पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की सारी जानकारी मिल रही थी। पुलिस इन लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं पकड़ना चाहती थी, क्योंकि पुलिस को संदेह था कि इनके पास हथियार भी हो सकते हैं। अगर भीड़ वाली जगह पर गोलीबारी होती तो आम नागरिकों की जान को खतरा हो सकता था। इसलिए पुलिस ने उन्हें शहर से बाहर पकड़ने की योजना बनाई।