दो बच्चों के बाप का तीन बच्चों की मम्मी से इश्क पर हंगामा
![दो बच्चों के](https://sarthakpahal.com/wp-content/uploads/2022/06/isqu.jpg)
नैनीताल। दो बच्चों के बाप को तीन बच्चों की मम्मी से इश्क क्या हुआ कि बवाल मच गया। वैसे भी कहते हैं कि प्यार या प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है। प्यार अनेक भावनाओं का वह मिश्रण है, जिनमें अलग-अलग विचारों का समावेश होता है। प्यार में पागलपन का ऐसा ही एक उदाहरण नैनीताल में देखने को मिला।
अपने पति को किसी प्रेमिका के साथ देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर था। लंबे समय से समझाने बुझाने के बाद भी जब पति के होश ठिकाने नहीं आए तो पत्नी ने उसकी प्रेमिका को ही जमकर धुन दिया। मारपीट होने के बाद बेचारी प्रेमिका अपनी शिकायत लेकर कोतवाली जा पहुंची। वहां पर भी थाने में जमकर हंगामा हुआ। अलग अलग धर्म समुदाय और प्रेमी प्रेमिका के अधेड़ और शादीशुदा होने से पूरे क्षेत्र में मामला सुर्खियों में बना रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी दो बच्चों के पिता की दूसरे धर्म की तीन बच्चों की मम्मी से नजदीकियां बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया, तो इसकी भनक घरवालों तक भी पहुंच गयी। दोनों पक्षों के परिवारवालों ने दोनों को समझाने का बहुत प्रयत्न किया, मगर दोनों ने मिलना-जुलना नहीं छोड़ा। एक दिन गुस्से में आकर पत्नी ने परिवार वालों के साथ मिलकर प्रेमिका की जमकर पिटाई कर डाली। लोगों के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ।
पिटाई के बाद प्रेमिका शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। वहां दोनों पक्षों के और लोग भी पहुंच गये। वहां भी हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो मामला शांत हुआ। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया है। मारपीट और झगड़ने पर दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ शांति भंग करने पर चालान किया गया है।