कानपुर में सिपाही की गर्दन काटकर हत्या, एक माह पहले हुई शादी
कानपुर। कानपुर में सिपाही की गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी। गुरुवार सुबह जब साथी सिपाही उसके कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ शव देखकर घबरा गया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी आउटर, सीओ और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है।
कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की बुधवार देर रात गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी। सुबह कमरे में थाने का सिपाही किसी काम से उसके कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ सिपाही को देखकर दंग रह गया। बिल्हौर थाने में फिरोजाबाद के पोस्ट पाढ़म गांव दयापुर के रहने वाले कांस्टेबल देश दीपक कुमार (30) तैनात थे। इसके साथ ही थाने से थोड़ी ही दूरी पर वह किराये पर कमरा लेकर रहता था।
कानपुर में सिपाही की किसी ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बिल्हौर थाना प्रभारी ने हत्याकांड की सूचना दीपक के परिजनों और उच्चाधिकारियों को दी। प्राथमिक जांच में किसी नजदीकी के हत्याकांड में शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
22 अप्रैल को हुई थी शादी
सिपाही की शादी अभी पिछले महीने 22 अप्रैल को हुई थी। कुछ दिन पहले ही शादी की छुट्टी पूरी करके वह ड्यूटी पर लौटा था। पुलिस हत्याकांड के पीछे प्रेम संबंध को भी जोड़कर देख रही है। सिपाही की काल डिटेल समेत अन्य की जांच की जा रही है, जिससे कि हत्या का खुलासा हो सके।